Jammu: Cable Car Project का पहला चरण शुरू, पटरी पर लौटने लगा है पर्यटन | वनइंडिया हिंदी

2020-10-14 117

The first phase of the much-awaited Jammu Ropeway Project (JRP) commenced its commercial operations Saturday amid adequate COVID-19 precautions, a senior official said, adding the second phase is expected to open later this year.

जम्मू में बाहू फोर्ट और महामाया मंदिर के बीच लंबे इंतजार के बाद शुरू हुई केबल कार परियोजना के पहले चरण ने कोरोना काल में राज्य की आर्थिक गतिविधियों को दोबारा शुरू करने में मदद की है. परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश भट ने बताया कि ये सेवा 3 अक्टूबर को शुरू हुई थी और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. बीते 3 अक्टूबर को जम्मू में बाहू फोर्ट और महामाया मंदिर के बीच केबल कार सेवा शुरू हुई थी.

#Jammu #CableCarProject #OneindiaHindi

Videos similaires